1 min read

ईदुल अजहा की नमाज अदबो एहतराम अक़ीदत के साथ अदा की गई

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ईदुल अजहा की नमाज अदबो एहतराम अक़ीदत के साथ अदा की गई।

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर व क्षेत्र के कई जगहों पर ईदुल अजहा की अक़ीदत के साथ नमाज़ अदा की गई।स्थानी नगर में तीन जगहों पर नमाज़ अदा की गई जैसे ईदगाह में 7:30 बजें वही जामा मस्जिद में 8 बजें व कादरिया गर्लश कॉलेज में 8:30 बजें बहुत ही अदबो एहतराम के साथ नमाज़ अदा हुई।

ईदगाह में हुजूर नशीरे मिल्लत के इमामत में नमाज़ अदा की गई वही जामा मस्जिद में मौलाना नजीरुल कादरी के इमामत में नमाज अदा की हुई,वही कादरिया गर्लश कॉलेज में हाफिज तौहीद साहब के इमामत में नमाज़ अदा की गई।नमाज़ के बाद रब्ब बारगाह में हाथ उठाकर देश मे आपसी भाईचारा बरकरार रखने के लिए अमन चैन की हाथ उठाकर देश मे मिल्लत के लिए दुवा की गई,दुवा के बाद एक दूसरे से गले से गले मिले साथ ही मुबारकबाद एक दूसरे को पेश किए।वही दुद्धी के कब्रिस्तान पर अपने अपने बुजुर्गों की कब्र पर फ़ातिहा पढ़ कर रब्ब के बारगाह में मरहमों की बख्शीश की दुवा की।मौके पर रहीम बक्श उर्फ कल्लन खान सदर जामा मस्जिद दुद्धी, सेराज खान सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी दुद्धी,फत्तेह मोहम्मद खान,आदिल खान पूर्व सदर,शमीम अंसारी पूर्व सदर,इब्राहिम खान,राफे खान,सयद फैजुल्ला,एड0 सैफुल्ला लाला बाबू,एड0 तबरेज आलम,कलीमुल्ला खान,मेराज कादरी,मो0 वैश,मोहम्मद शाहिद,सोनू शहनवाज खान,अन्नू शाह,डॉ एजाजुल हुड्डा,रिजवान खान,मुख्तार अंसारी सहित हजारों की संख्या में लोग अकीदत के साथ नमाज अदा की।वही सुरक्षा की दृष्टि से एडिश्नल एसपी के सरपरस्ती में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल के अगुवाई में शहरे कोतवाल मनोज कुमार सिंह मय पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ डटे रहें।