दुद्धी से विंढमगंज तक बने रेलवे अंडर पास पुलिया से हो रही परेशानी-
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी से विंढमगंज तक बने रेलवे अंडर पास पुलिया से हो रही परेशानी-
कई जगहों पर बने अंडर पास पुलिया से लोग हो रहे परेशान =सुरेन्द्र अग्रहरि
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)देश की केन्द्रीय संस्था रेलवे मंत्रालय द्वारा दुद्धी रेलवे स्टेशन से विंढमगंज के बीच बनाए गए अंडर पास पुलिया से लोगो को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोग परेशान हो रहे है। कई जगहों पर अंडर पास इतने छोटे बन गए हैं कि उससे बड़े वाहन नहीं गुजर सकते जिससे लोगो को ईट,सरिया, राशन, किसानों के फसलों के लिए खाद, और अन्य दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने में दुगुना लागत देना पड़ता है। इसकी शिकायत भी कई बार रेलवे के अधिकारियों से हुई लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा।लोगो में इसके प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि खजुरी रेलवे गेट के पास अंडर पास पुलिया का निर्माण हुआ है लेकिन वह छोटा बना है जिससे बड़े वाहनों का गुजरना सम्भव नहीं हो पाता जिसके कारण लोग अपने आवास के लिए गिट्टी,ईट ,बालू को खजुरी रेलवे गेट के पास खड़ा करके छोटे वाहनों से अपना सामान भेजते हैं जिससे उनकी लागत बढ़ जाती है। इसी प्रकार न्याय पंचायत स्तर पर बघाडू लैंपस है वहां पर बड़े वाहनों से आने वाले यूरिया, डी ए पी खाद नहीं पहुंच पाता है । इसी प्रकार व्यापारियों का माल भी बड़े वाहनों से नहीं जा पाता है जिससे निमियाडीह, दीघुल, टेढ़ा, नगवा, बघाडू , अमवार और म्योरपुर ब्लॉक के कई गांवों के लोगो का सामान की कीमत बढ़ जाती हैं ।सरकार की मंशा है कि कम लागत में लोगों को अच्छी आय हो, ।सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं को भी चलाया जा रहा है ।इसी प्रकार महुअरिया रेलवे स्टेशन के बगल में बनाए गए अंडर पास पुलिया से भी इसी प्रकार की कठिनाइयों से लोग जूझ रहे हैं ,यह भी जाताजुआ, बघमंदवा, ड्योढ़ी, पकरी, बोम, धोरपा, हरपुरा, बैरखड़, बारखोहरा , आदि गावो के लोगो को भी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।इन लोगों को अपने सामान मंगाने के लिए 20 से 25 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती हैं तब जाकर सामान इनके पास पहुंच पाता है और लागत दुगुना बढ़ जाता है जिससे लोग आजिज आ चुके है। जनप्रतिनिधि भी निष्क्रिय हो चुके है। रेलवे के अधिकारियों ने कई बार इस बिन्दु को देखा और समझा है लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पा रहे है।
अग्रहरि ने कहा कि इन अंडर पास में बरसात के दिनों में पानी भरने के कारण स्कूल बस, छोटे वाहन और बाइक सवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अब लोगो को लग रहा है कि बिना धरना प्रदर्शन, आन्दोलन के बात बनने वाली नहीं हैं।
भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रेलवे के अधिकारी इन समस्याओं का समाधान स्थाई रूप से नहीं करते है तो व्यापक स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े क्योंकि यह समस्या आजीवन रहेगा और दिन प्रतिदिन यह समस्या बढ़ती ही जा रही है जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और रेलवे मंत्रालय की होगी।
