1 min read

चेन स्नेचिंग महिला से लूटी सोने की चेन, मुकदमा दर्ज

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

चेन स्नेचिंग महिला से लूटी सोने की चेन, मुकदमा दर्ज!

सुल्तानपुर –शहर के शास्त्रीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार की शाम एक महिला से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार अभिमन्यु तिवारी की माता जी दिनांक 28 मई 2025 को शाम लगभग 7 बजे सब्जी लेने के लिए निकली थीं। लौटते समय जब वह पूर्व सांसद मेनका गांधी के आवास के सामने पहुंचीं, तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और विद्या मंदिर स्कूल की दिशा में फरार हो गए।

घटना की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता व उनके परिजनों की ओर से अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।