क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बघाडू गांव में सर्पदंश से मासूम बालिका की मौत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली के अमवार चौकी क्षेत्र के बघाडू गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 9 वर्षीय राधिका कुमारी पुत्री विजय सिंह गोड़ की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे की है, जब बालिका शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी।
परिजनों ने बताया कि राधिका कुमारी शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी किसी विषैले सर्प ने उसके पैर में डस लिया। इसके बाद बालिका की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि राधिका कुमारी की मौत से परिवार में शोक की लहर है। बालिका के पिता विजय सिंह गोड़ और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।