क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

डॉ श्याम लाल थापर की पचासवी पुण्य तिथि पर मोगा पंजाब में हुए स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों के कुंभ जो एक महाकुंभ में तब्दील हो गया।

उत्तराखंड।विगत दिन मंगलवार बीते 29 अप्रैल 2025 को डॉ श्याम लाल थापर फाउण्डेशन, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन पंजाब की ओर से डॉ श्याम लाल थापर की पचासवी पुण्य तिथि पर मोगा पंजाब में हुए स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों के कुंभ जो एक महा कुंभ में तब्दील हो गया।

में डा ० मालती थापर जी पूर्व मंत्री पंजाब सरकार, डॉ पवन थापर जी शहीद सुखदेव के वंशज के साथ भाई अजय सिंह चौटाला पौत्र चौधरी देवी लाल जी स्वतंत्रता सेनानी पूर्व उप प्रधान मंत्री,श्री संधावा स्पीकर पंजाब विधान सभा पौत्र ज्ञानी जैल सिंह स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व राष्ट्रपति,मैडम राजिंदर कौर भट्ठल पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब सुपुत्री स हीरा सिंह जी भट्ठल स्वतंत्रता सेनानी,श्री विजय चोपड़ा जी पंजाब केसरी समूह के मालिक सुपुत्र शहीद लाला जगत नारायण जी स्वतंत्रता सेनानी एवं श्री उपेंद्र शर्मा पूर्व मंत्री पंजाब समीना खान जी बहादुर शाह जफर की 6वीं पीढ़ी की बहू,महाराजा रणजीत सिंह जी के वजीर और खजाना मंत्री दीवान भवानी दास जी की 6वीं पीढ़ी की पौत्री मेरी छोटी बहन मोनिका जुनेजा,शहीद भगत सिंह के भांजे एस. जगमोहन सिंह,शहीद भगत सिंह की पौत्री अनूषा बेनिपाल,शहीद सुखदेव के भतीजे, ,शहीद सुखदेव के वंशज श्री अशोक थापर जी,शहीद सुखदेव के पौत्र, अनुज थापर, राहुल इंकलाब जिन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की लौ को जलाए रखा है, डॉ सतिंदर पाल सिंह अध्यक्ष पंजाब एवं उप प्रदान ऑल इंडिया पौत्र बाबा दयाल सिंह जी स्वतंत्रता सेनानी, हसन सोनभद्री पौत्र शहीद सखावत हुसैन (1925 के शहीद), मुहम्मद इसहाक खान प्रपौत्र सुखन अली खान परिवार असहयोग आन्दोलन दुद्धी स्टेट, क्रांति कुमार कटियार डॉ गया कटियार हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के अग्रणी क्रांतिकारी और शहीद भगत सिंह,शहीद राजगुरु एवं शहीद सुखदेव के साथी, शिव मिश्रा पौत्र पंडित विघाराम मिश्र स्वतंत्रता सेना कन्नौज उत्तर प्रदेश भी मौके पर उपस्थित रहें।