क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

शराब के नशे मे युवक ने किया जनलेवा हमला दुसरे युवक की दाँत से नाक काट कर अलग की,घायल युवक का बनारस में इलाज़ जारी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिडर में एक एसा मामाल प्रकाश में आया है जिसे सुनकर हैरान कर देगी। आप ने आज तक किसी जानवर द्वारा किसी व्यक्ति पर जान लेवा हमला होते हुएँ देखा या सुना होगा लेकिन ए मामला ऐसा है जो एक व्यक्ति द्वारा दुसरे व्यक्ति पर जानवरों जैसा हमला करते नही देखा होगा,घटना शुक्रवार की रात लगभग 9 बजें के करीब अपने हीं गांव मे घर से कुछ दूरी पर एक किराने की दुकान पर सामान लेने के समय युवक से कुछ कहा सूनी हो गई आरोपी संतोष कुमार पुत्र सुधांशु कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष ने शराब के नशे में हो कर संजीत कुमार पुत्र चन्दर कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पर अपने मुख़ के दाँतो से ऐसा जानलेवा हमला किया की संजीत कुमार का दाहिने साइड का नाक का हिस्सा अलग हो गया।

घायल युवक को आनन,फानन मे राहगीरों द्वारा संजीत कुमार को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, डॉक्टरो ने देखते हीं तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।इसी बात् को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। परिजनो ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं।