1 min read
चोरी की बाइक समेत दबोचा गया अपराधी
Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर आकृति अग्रहरि
चोरी की बाइक समेत दबोचा गया अपराधी!
देहात कोतवाली क्षेत्र के धरौली चौराहे की घटना!
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात के धरौली में सोमवार की शाम एक दुकानदार की मोटर साइकिल चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज से बाइक चोरी करते एक व्यक्ति की तस्वीर कमरे में कैद हुई है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सुरागरसी कर चोरी की बाइक बरामद कर आरोपी क़ो दबोच लिया। बताया जाता है कि धरौली चौराहे पर इसके पूर्व आधा दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। दबोचा गया आरोपी आपराधिक प्रवित्त का है। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। कोतवाल अखंड देव मिश्र बोले, की जा रही मामले में जांच पड़ताल।
