1 min read

इश्क का चढ़ा बुखार और तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, मुकदमा दर्ज

Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

इश्क का चढ़ा बुखार और तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, मुकदमा दर्ज!

सुल्तानपुर – तीन बच्चों को लेकर दर-दर भटक रहा बेबस पिता अली दूध में बच्चों समेत तीन औलादे को छोड़कर कलयुगी मां एक चाय वाले के साथ भाग गई। बहराइच के थाने में मुकदमा दर्ज हुआ ।बेबस पिता अली बेघर हो गया ।वह किसी तरह सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन पहुंचा और उसने बताया कि वह बच्चों को लेकर मुंबई निकल जाएगा। उसे घर के आसपास के लोग ताना दे रहे हैं ।पत्नी के भागने के बाद अब उसके साथ कोई खड़ा नहीं हो रहा है ।उसके परिजनों ने भी उसका साथ छोड़ दिया ।अली ने बताया कि वह लोगों से भिक्षा मांगकर परिवार पाल रहा।