कल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत,संध्या पूजन दर्शन के बाद एकम अखाड़े का प्रदर्शन
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत,संध्या पूजन दर्शन के बाद एकम अखाड़े का प्रदर्शन
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)इस बाद वासंतिक चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च दिन रविवार से हो रही है, जिसका समापन 6 अप्रैल को होगा।
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों को समर्पित हैं । नौ दिनों तक मंदिरों पूजा स्थलों पंडालों में पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ कर मां भगवती का आह्वान स्तुति की जाएगी।
विद्वानों की माने तो इस बार सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है जिसका अपना महत्व है ।
वासंतिक चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन देवी कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के नौ रूपों में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा ,जिसको लेकर कस्बे एवं क्षेत्र की तमाम मंदिरों पूजा स्थलों की तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।कस्बे के विख्यात मां काली मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर, रामनगर हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से देर शाम तक सैकड़ों श्रद्धालुओं का तांता माता के दरबार पहुंचकर मत्था टेकने के साथ माता के दर्शन पूजन कर मां जगतजननी आदि शक्ति से अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की मंगलकामना माता से करेंगे ।
नवरात्र के प्रथम दिवस पर नगर में एकम अखाड़े का प्रदर्शन
बासंतिक चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर नगर में एकम अखाड़े का प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्रीय अखाड़ा समिति दुद्धी द्वारा कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर से एकम अखाड़े की जुलूस संध्या पूजन दर्शन के बाद नगर में निकाली जाएंगी। अखाड़ा जुलूस प्राचीन हनुमान मंदिर से पूजन अर्चन के बाद निकाली जाएगी जो प्रमुख मार्ग से होते हुए श्री संकटमोचन मंदिर तिराहे पर पहुंचकर अपना पराक्रम का प्रदर्शन करेंगी।
इस आयोजन में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रहेगी, और कस्बे के अलावा क्षेत्र के लोग अखाड़े का हिस्सा बनेंगे और अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे।
