1 min read

सुल्तानपुर की नगर में गुंडागर्दी चरम पर वसूली करने वाले पर पुलिस मेहरबान

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

सुल्तानपुर की नगर पुलिस गुंडा टैक्स वसूली करने वाले दबंग पर है मेहरबान,तभी तहरीर से इतर लगा दी मामूली धारा!

एसपी,एएसपी व सीओ से मिलकर पत्रकार करेंगे शिकायत।

सुलतानपुर – गुंडा टैक्स मांगने वाले व पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले दबंग का कोतवाली पुलिस के करीबी होने का दिखा असर। पुलिस ने ले तो ली भुक्तभोगी पत्रकार की तहरीर और संतुष्ट करने के लिए दर्ज भी कर लिया मुकदमा,पर धाराओं में कर दिया बड़ा खेल। मामूली धाराओं में आरोपी काजिम व उसके साथियों के खिलाफ दर्ज हुआ है बीती रात कोतवाली में मुकदमा।
कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पयागीपुर चौराहे से लेकर अमहट चौराहे तक गुंडा टैक्स मांगने वालों का आतंक आया सामने। पयागीपुर चौराहे पर गाड़ी खड़ी करने वाले पत्रकार महेश शर्मा से बुलेट सवार काजिम व उसके दो अज्ञात साथियों ने मांगी रंगदारी। विरोध करने पर महेश शर्मा से दबंगो ने किया गाली-गलौज व की पिटाई,गला दबाकर जान से मारने के प्रयास का है आरोप। दबंगो ने टैक्स न देने पर पयागीपुर से अमहट चौराहा न पार कर पाने की दी धमकी। यही नहीं दबंगो ने अपनी पहुँच का भी दिखाया धौंस।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस के मुंहलग है अमहट का रहने वाला आरोपी काजिम। काजिम व उसके साथियों के जरिये अमहट व पयागीपुर समेत शहर के अन्य चौराहों पर वसूली करने व भाड़े पर गाड़ियां चलवाने तथा बड़े-बड़े अधिकारियों को बेगारी में गाड़ी व अन्य सेवाएं देकर अच्छी खासी पकड़ बनाने का भी मामला आ रहा सामने। पत्रकार महेश शर्मा ने अपने साथ हुई घटना के सम्बंध में कोतवाली में दी तहरीर। दबंगो के जरिये पत्रकार के साथ इस घटना को अंजाम देने की सूचना पाकर पत्रकारों में आक्रोश,धाराओ में खेल करने पर पुलिस की कार्यशैली पर उठा सवाल,तहरीर में लिखे गये शब्दो के अनुसार नही दर्ज की है धारा,उच्चाधिकारियो से दर्जनों पत्रकार करेंगे मुलाकात।