1 min read

सिविल बार संघ चुनाव कि अधिसूचना जारी ,कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ी

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सिविल बार संघ चुनाव कि अधिसूचना जारी ,कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ी

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आज सोमवार को सिविल बार एसोसिएशन संघ के एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्रनाथ श्रीवास्तव सहायक चुनाव अधिकारी रामेश्वर तिवारी छोटेलाल गुप्त संतोष कुमार अग्रहरी प्रहलाद पांडे कमेटी के सदस्यों के बीच बैठक के बाद एल्डर कमेटी ने होने वाले सिविल बार संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।वार्षिक होने वाले सिविल बार संघ चुनाव की नामांकन पत्रों की खरीदारी 25 व 26 मार्च 2025 को होंगे तथा नामांकन पत्र भी जमा किए जाएंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच और आपत्ति 27 मार्च को होगी। नाम वापसी 28 मार्च 2025 को होगी ।तथा वैध प्रत्याशियों की सूचि का प्रकाशन 29 मार्च 2025 को होगा । एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव में बताया कि मतदान पूर्वाहन 4 अप्रैल को 11:00 से लेकर 3:00 तक मतदान होगा तत्पश्चात 3:30 से मतों की गणना की जाएगी उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। सिविल बार संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद कचहरी परिसर में चुनावी सर गर्मी तेज हो गई है। संभावित उम्मीदवार अपना पैनल बनाकर चुनाव लड़ने के फिराक में नजर आ रहे हैं।