क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेढ़ा में मंगलवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर विद्यालय में इको क्लब इको क्लब का भी गठन किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्र० अ० छबीलाल तथा विशिष्ट अतिथि टेढ़ा गाँव के पूर्व प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव रहे।
मुख्य अतिथि छबीलाल ने कहा कि जिस विद्यालय में सेवा दिया और उसी विद्यालय में सेवानिवृत के बाद भी मुख्य अतिथि बनाया जाना गौरव का पल हैं।टेढ़ा गाँव से जो लगाव शिक्षण काल में था वह आज भी बरकरार हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान व सेवानिवृत रेल कर्मचारी यदुनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे फक्र हैं कि जिस स्कूल की स्थापना मैंने अपने प्रधानी काल में किया था वह आज अनवरत चल रहा हैं और इस विद्यालय में पढ़ें लड़के आज कई बड़े बड़े पदों को सुशोभित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रधान बना था तो उस समय गाँव में प्राथमिक विद्यालय ही स्थित था संयोग से उसी समय एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोलने का प्रस्ताव नगवा गाँव के लिए आया था, जिसे व्यवस्था और दूरी को देखते हुए टेढ़ा गाँव में स्थापित कराया गया, जो काफ़ी समय तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगवा स्थित ग्राम टेढ़ा के नाम से संचालित था इसके बाद स्थाई रूप से टेढ़ा गाँव के लिए स्थापित हो गया। शुरुआत से लेकर आज तक जो भी अध्यापक रहे या हैं सभी ने अपना योगदान दिया हैं। मैं अपील करना चाहता हू कि अध्यापक बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर बच्चो को कामयाब बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकुवर ने किया।
इस दौरान सहायक अध्यापक रविरंजन यादव, गौरव त्रिवेदी,निमियाडीह प्राथमिक विद्यालय से प्रदीप कुमार, प्रवीण साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।