क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा ,भेजा न्यायालय
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने धरदबोचा है ।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था ।आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुरेश कुमार यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी गुलालझरिया को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी जिसे आज़ पकड़ने में सफलता मिली है ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह हेड कांस्टेबल शिवकुमार हेड कांस्टेबल देवीचरण पाल रहे ।