क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
10 घंटे में एक ही बैठक में पूरा कुरआन ज़बानी सुनाया
दास्ताने भीलवाड़ा डाउनलोड दस्तानेभीलवाड़ा ऐप फॉर फ्री ईपेपर
भीलवाड़ा। शहर के गुलअली नगरी दरगाह के समीप स्थित सुल्तान उल हिन्द ओ रज़ा दारूलुम में पढने वाले हाफ़िज़ मुहम्मद सुफयान, हाफ़िज़ मुहम्मद फुरकान काज़ी व हाफ़िज़ मुहम्मद अरमान ने मौलाना हफ़ीजुर्रहमान रिजवी, कारी शकील अहमद नूरी, हाफ़िज़ अख्तर रज़ा शेरानी की निगरानी में 10 घंटे में एक ही बैठक में पूरा कुरआन ज़बानी सुनाया। इस मौके पर दारुल उलूम में फातिहा खानि का एहतिमाम किया गया। यह जानकारी मौलाना मुहम्मद शरीफुल कादरी ने दी।