क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी पर भाजपा दुद्धी मंडल में खुशी की लहर।
•भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर किया आतिशबाजी, लोगों का कराया मुंह मीठा।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मिल्की पुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत पर तथा दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में दुद्धी नगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी में खुशी देखी जा रही हैl दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर के नतीजे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है ।शाम 4:00 बजे भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर मंडल दुद्धी अध्यक्ष दीपक शाह के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ खुशी में जमकर नाचते झूमते और आतिशबाजी करते देखें गए l भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने आम लोगों को इस खुशी के जश्न में शामिल करते हुए तमाम लोगों को मुंह मीठा कराया और एक दूसरे को बधाई दी l नगर मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचारी सरकार की अंत हो गया है दिल्ली की जनता जनार्दन ने भारतीय जनता पार्टी की अच्छी सरकार चुनी है दिल्ली की हर समस्याओं को दूर करके दिल्ली के आम जनता की खुशहाली के लिए नई सरकार काम करेगीl उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मिल्की विधानसभा चुनाव में भी वहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाई इसके लिए सभी मतदाताओं का हृदय से आभार जताया l उन्होंने कहा कि दिल्ली और मिल्कीपुर के जनता ने सूझबूझ का इस्तेमाल कर अच्छी सरकार का गठन किया है और अच्छे विधायक का चुनाव किया है l उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी पार्टी की नहीं वहां की जनता की जीत हैl इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र विपिन बिहारी अग्रहरि सूरजदेव सेठ जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह उर्फ बबलू मंडल अध्यक्ष दीपक शाह विक्रम जीत सिंह मंडल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह सुमित सोनी संदीप कुमार संजय जायसवाल छोटे लाल गुप्ता गोरख अग्रहरि बबलू केशरी मनीष जायसवाल अंशुमान रॉय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।