क्राइम जर्नलिस्ट
बांग्लादेश-प्रदर्शनकारियों ने ध्वस्त किया शेख मुजीबुर रहमान का घर
अवामी लीग के अन्य नेताओं की संपत्तियों को भी बनाया निशाना।
देश/विदेश-ढाका।(न्यूज एजेंसीया-नई दिल्ली)बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने लगातार दूसरे दिन अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग के नेताओं के घरों को निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों ने बुधवार रात को देश के संस्थापक व हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित घर को आग लगा दी थी। तोड़फोड़ बृहस्पतिवार को भी जारी रही व प्रदर्शनकारियों को शेख मुजीब के स्मारक में तब्दील किए गए इस भवन को बुलडोजर से जमींदोज करते देखा गया।
तोड़फोड़ और आगजनी उस समय शुरू हुई थी, जब मुजीबुर रहमान की बेटी और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना लोगों को ऑनलाइन संबोधित कर रही थीं। सोशल मीडिया पर बुलडोजर जुलूस के आह्वान के बाद
ढाका स्थित शेख मुजीब के घर को ध्वस्त करते उपद्रवी। एजेंसी
राजधानी ढाका में हजारों लोग शेख मुजीब के घर के बाहर जमा हो गए थे। द डेली स्टार की खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने धानमंडी में रोड 5 स्थित हसीना के आवास सुधा सदन में भी आग लगा दी। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद हसीना के पिछले साल पांच अगस्त को देश छोड़कर चले जाने के बाद से यह घर खाली पड़ा था। एजेंसी
चीन का अमेरिका को जवाब, आयातित कच्चे तेल पर लगाया 10 फीसदी टैरिफ
13.36 2024 से थमी है अमेरिकी निर्यात वृद्धि, 2025 में भी कमी के आसार