क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
चोरी की घटना से दुकानदार व्यापारियों में दहशत
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)एनएच 39 राष्ट्रीय रीवां- रांची मुख्य मार्ग पर स्थित दो अलग-अलग दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना से स्थानीय व्यापारियों में भय व्याप्त है। चोरी की घटना के संबंध में अनूप कुमार उर्फ डायमंड व राजा जायसवाल ने अलग-अलग लिखित प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी निरीक्षक दुद्धी को देकर मांग मामले का खुलासा कर उचित कार्रवाई की मांग किया है।
मिली जानकारी अनुसार एक व्यापारी के यहां से बक्से में रखा 10 हजार रूपये नगद व कुछ जरूरी कागजात गायब मिले तो दूसरे व्यापारी के यहां से बक्से का ताला तोड़कर 27 हजार रुपए नगद उड़ा ले गए । चोरी की घटना की जानकारी जब हुई जब बृहस्पतिवार सुबह दुकानदार दुकान खोलने आए तो नजारा देख सन रह गए । व्यापारियों के यहां चोरी की घटना होने पर खेद व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल व महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य ने पुलिस विभाग से रात्रि में पुलिस गस्त बढाने तथा अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने की मांग किया हैं।