Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
24 घंटे बाद भी हमलावर तक नहीं पहुंच सकी खाकी, ताबड़तोड़ दबिश और नतीजा बेअसर…!
सुल्तानपुर- बीते मंगलवार की देर शाम गस्त से लौट रहे दारोगा रामबाबू व सिपाही अनुज तिवारी को रोककर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सिपाही अनुज तिवारी की तहरीर पर दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरोपी हमलावर के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
स्थानीय कुड़वार थाने में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक राम बाबू सिंह व सिपाही अनुज तिवारी सोमवार को देर शाम प्रार्थना पत्रों की विवेचना करने प्रतापपुर गांव गए थे। वापस थाना लौटते समय प्रतापपुर गांव से 300 मीटर दूरी पर बाइक सवार युवक अभय प्रताप सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र स्व शिव सिंह निवासी गौहनिया थाना गौरीगंज जिला अमेठी व अमरनाथ तिवारी उर्फ लोदे पुत्र राम तीरथ तिवारी निवासी प्रतापपुर ने रोक लिया।तहरीर के अनुसार दोनों युवक शाम को कुड़वार बाजार गए थे, जहां वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया। लेकिन दोनों युवक बुलेट से गांव की तरफ भाग निकले। इसी बात से नाराज होकर दोनों लोगों ने दरोगा व आरक्षी को रोककर गाली गलौज करते हुए उन पर लाठी डंडे व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस की दर्ज एफआईआर में आरोप है कि मारपीट की आवाज सुनकर तीन चार अज्ञात लोगों के साथ महिलाए भी आ लाठी डंडे के साथ आ गई। जब दरोगा व सिपाही द्वारा गाली गलौज करने से मना किया गया तो सभी लोगों द्वारा उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में सिपाही अनुज तिवारी व उपनिरीक्षक राम बाबू सिंह घायल हो गए। वहीं उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह के जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। हमले में घायल सिपाही अनुज तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हैं। लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द से जल्द हमलावर बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।