क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराई, चालक सहित दो की मौत, एक घायल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)ब्लॉक क्षेत्र के एनएच रांची रीवां राजमार्ग स्थित घिवही रेलवे क्रॉसिंग के पास बीती रात सड़क हादसे में बोलरो सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आशु जायसवाल 36 वर्ष निवासी वाराणसी अपने पड़ोसी के साथ दुद्धी जाबर गांव में जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए आए हुए थे। जो किसी कार्य से दुद्धी के जाबर गांव से रात्रि में बोलेरो लेकर विन्ढमगंज की ओर जा रहे थे की रास्ते में ही घिवही गांव पहुंचते ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।बोलेरो पर चालक सहित कुल तीन लोग सवार थे।घटना गुरुवार की रात्रि लगभग 11 बजे की बताई जा रही है।बताया जाता है कि तेज रफ्तार बोलेरो के डिवाइडर से टकराने से तेज आवाज को सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर देखा तो एक बोलरो डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी।बोलरो पर तीन लोग सवार थे जो बुरी तरह घायलावस्था में नजर आए।ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी सूचना पर पहुंची विन्ढमगंज पुलिस ने मौका मुआयना कर बोलेरो सवार तीनों घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे ,जहां चिकित्सक संजीव कुमार ने तीनों युवक के जांच उपरांत बोलोरो चालक व एक अन्य युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक विनोद पुत्र अरविंद निवासी बिड़र दुद्धी का इलाज चल रहा है। विन्ढमगंज पुलिस ने सड़क दुर्घटना की सूचना दुद्धी कोतवाली पुलिस को दी ।जिसके बाद दुद्धी कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।उधर घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि घटना का कारण तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है ।