Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

डॉ. अमित कौशल ने बच्चों के गले में फंसे खिलौने की बैटरी को निकाल कर दिया जीवन दान।

पारिवारिक जनों में खुशी का माहौल।

सुल्तानपुर – सुल्तानपुर जनपद के सुप्रसिद्ध हेड नेक एवं कैंसर सर्जन डॉ अमित कौशल ने बच्चे के गले में फांसी खिलौने की बैटरी को निकाल कर छोटे बच्चे को नया जीवन दान दिया डॉक्टर को धरती पर भगवान का दर्जा दिया हुआ है वह कहीं और नहीं ऐसे ही देखने को मिलता है डॉ अमित कौशल सुप्रसिद्ध नाक कान गला रोग सर्जन है आप अभी तक सैकड़ो बच्चों का इस तरह का सफल ऑपरेशन कर उन्हें जीवन दान दे चुके हैं बच्चों के सभी अभिभावक कृपया इस x-ray को ध्यान से देखिए.. इसमें गले में फंसी हुई चीज सिक्का नहीं खिलौने में लगने वाली सेल है ..और यह एक इमरजेंसी होती है क्योंकि सेल से एसिड लीक होने लगता है ..ऐसे ही एक बच्चे के गले में फंसी हुई सेल को कल देर रात दूरबीन से बिना किसी बाहरी कट के सफलतापूर्वक निकल गया, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और खतरे से बाहर है!
बच्चों के पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल था लेकिन जैसे ही गले से बैटरी बाहर आई पारिवारिक जनों में खुशी का माहौल देखने को मिला यही नहीं चिकित्सक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बच्चों के उपार्जन ने कहा कि डॉक्टर हमारे लिए भगवान का रूप लेकर के मिले जिससे हमारे बच्चे को एक नया जीवनदान मिला हम लोग हमेशा डॉ अमित कौशल के आभारी रहेंगे!