क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
वांछित पशु तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) एक नफर वांछित पशु तस्कर को किया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0* से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित अभियुक्त मु0 हदीस पुत्र मु0 हमीद निवासी दिघुल, थाना दुद्धी को मुखबिर की सूचना पर रजखड पहाडी के नीचे पुलिया के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 मक्खनलाल चौकी प्रभारी अमवार थाना दुद्धी हे0का0 चन्द्रिका भारद्वाज थाना दुद्धी शामिल रहे ।