1 min read

सीजनल अमीनो की नियुक्ति न होने से राजस्व प्रभावित- सुरेन्द्र अग्रहरि

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सीजनल अमीनो की नियुक्ति न होने से राजस्व प्रभावित- सुरेन्द्र अग्रहरि।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)जनपद के चार तहसीलों राबर्ट्सगंज, घोरावल, दुद्धी व ओबरा में सीजनल अमीनो की नियुक्ति न होने से तहसील का राजस्व प्रभावित हो रहा है । ज्ञातव्य हो कि तहसीलों में अमीनो की संख्या बहुत ही कम है जिससे सीजनल अमीनो की नियुक्ति कर तहसील प्रशासन बकायेदारों से अपना धन वसूल करती हैं , सीजनल अमीन सरकार के राजस्व को कई गुना बढ़ा देते है लेकिन उनकी नियुक्ति न होने से राजस्व प्रभावित हो रहा है । सीजनल अमीनो की ड्यूटी रहती हैं कि तहसील के विभिन्न विभागों के बड़े बकायेदारों से धन की वसूली कर तहसील के राजस्व में जमा करे और सीजनल अमीन उस कार्य पर खरा उतरकर उस ड्यूटी को पूरा करते हैं ।

भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि सरकारी अमीनो के साथ सीजनल अमीनो की ड्यूटी लगाई जाती हैं कि वह भी साथ में वसूली कर तहसील के राजस्व में वृद्धि कराए और करते भी है। इनको तीन महीने में 89 दिन ड्यूटी कराकर छोड़ दिया जाता हैं।उसके बाद दस बीस दिन कार्य नहीं लिया जाता है,फिर उसके बाद कार्य में लगाया जाता है। वर्ष में नौ दस महीने कार्य लिया जाता हैं। अप्रैल , मई में कार्य नहीं लिया जाता हैं लेकिन इस जनपद के चारों तहसीलों में केवल 89 दिन की ड्यूटी कराकर छोड़ दिया गया है ,सितम्बर से सीजनल अमीन खाली बैठे हुए है जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है जबकि अन्य जनपदों में सीजनल अमीन कार्य कर रहे हैं । इस स्थिति में सीजनल अमीनो की नियुक्ति होनी चाहिए। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है कि सीजनल अमीनो को वर्ष में नौ दस महीने कार्य कराया जाए जिससे तहसील के राजस्व में वृद्धि हो।