26 जनवरी के अवसर पर तहसील प्रांगण में डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 19 जनवरी को होगा ऑडिशन

दुद्धी : हर वर्ष की तरह इस बार भी दुद्धी तहसील प्रांगण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 19 जनवरी दिन रविवार को ऑडिशन होगा ।
अखंड भारत सांस्कृतिक महोत्सव के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर दुद्धी के तहसील प्रांगण में डांस प्रतियोगिता का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है इस डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने के लिए 19 जनवरी दिन रविवार को समय सुबह 11 बजे दुद्धी के महावीर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में ऑडिशन आयोजित किया गया है इस ऑडिशन में चयनित हुए प्रतिभागी 26 जनवरी 2025 को तहसील प्रांगण में प्रतिभाग करेंगे । आगे बताया कि जो प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करेगा उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा ।
डांस प्रतियोगिता के आयोजक द्वारा अपील किया गया कि प्रतिभाग लेने हेतु बच्चे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले।

By admin