क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी तहसील समाधान दिवस पर आए 37मामलों में तीन का हुआ निस्तारण, अनुपस्थित सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी तहसील सभागार में दिन शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से युक्त कुल 37 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसमें तीन मामले का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस का अयोजन शनिवार सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक किया गया। तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी सहदेव मिश्रा ने किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस पर पड़े जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण गंभीरता से संबंधित अधिकारी करें। इसमें अगर किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। वही एडीएम ने तहसील दिवस में अनुपस्थित होने वाले सात अधिकारियों क्रमशः
ईओ रेनुकूट, सहायक विकास अधिकारी बभनी, सहायक विकास अधिकारी कृषि म्योरपुर, सहायक वन संरक्षक अधिकारी पिपरी व सहायक वन संरक्षक अधिकारी म्योरपुर, प्रभागीय लौंगिक अधिकारी रेनुकूट, एसएचओ बभनी के तहसील दिवस में अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।इस मौके पर एसडीएम निखिल यादव, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, पिपरी सीओ अमित कुमार, वीडियो रामविशाल चौरसिया सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।