क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
26 जनवरी को दुद्धी में होगा सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता का आयोजन,ऑडिशन प्रक्रिया शुरू
•अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में होगा कार्यक्रम
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में बच्चों /बच्चियों का सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।जिसके मुख्य संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन होंगे। यह जानकारी अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने देते हुए बताया कि एकल डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक एलईडी टीवी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को रेंजर साइकिल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मिक्सर ग्राइंडर पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा तथा ग्रुप डांस में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह बबलू मंडल अध्यक्ष दीपक शाह सुमित सोनी महामंत्री भोलू जायसवाल कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल संरक्षक मण्डल में राजकुमार अग्रहरि देवेश मोहन डॉ मिथलेश जायसवाल अमरनाथ जायसवाल संजू तिवारी अनूप कसेरा प्रेमनारायण मोनू सिंह सुरेंद्र गुप्ता राजेश कुमार मंत्री कौशलेंद्र प्रताप राहुल अग्रहरि सोनू जायसवाल प्रियांशु अग्रहरि विवेक आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
मीडिया प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा।