क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी बार एसोसिएशन संघ की आम बैठक 8 जनवरी को

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आगामी 8 जनवरी को दुद्धी बार एसोसिएशन संघ की आम बैठक बार सभागार के कक्ष में आयोजित किया जाएगा ।दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 8 जनवरी को संघ की आम बैठक आहूत की गई है।
बैठक में संघ का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि अगले कार्यकारणी चुनाव के लिए एल्डर कमेटी का गठन किया जाना प्रस्तावित है ।उधर बार संघ का बैठक तिथि निर्धारित होने के बाद बार संघ में नए सत्र चुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ गई है ।संभावित अध्यक्ष पद के दावेदारों में सक्रियता देखी जा रही है ।

You missed