क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
खैर का बोटा लदा पिकअप को वन विभाग ने पकड़ा,दो धाराएं
•म्योरपुर रेंज के गोविंदपुर जंगल का है मामला
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)रेनुकूट वन प्रभाग के म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित सोलर आरो प्लांट के पास रविवार की रात लगभग 9 बजे वन विभाग ने ग्रामीणों की सूचना पर एक खैर का बोटा लदा एक पिकअप(मैजिक ) को पकड़ कर सीज करते हुए चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया ,जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।रेंजर जबर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डीएफओ रेणुकूट को दी थी और बताया था कि एलआईसी द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय के पूरब में एक पिकअप पर खैर का बोटा लोड हो रहा है। तत्काल मौके पर दो टीम पहुंची एक आश्रम मोड़ से दुसरी कुशम्हा के रास्ते तभी पिकअप आश्रम मोड़ की तरफ जाने लगा ,टीम की भनक लगते ही वह वापस आकर एक घर के पीछे पिकअप खडा कर फरार हो गया। जिसे रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया।इस बीच चालक और एक कथित तस्कर रात को रेंज कार्यालय पहुंचे और पिकअप लेकर भागने की कोशिश की,इस दौरान वन कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया।
वन दरोगा विजेंद्र सिंह ने बताया कि खैर की लकड़ी की तस्करी करने वाले अपने साथ एक टीम लेकर चलते है और रास्ते में कोई पुलिस या वन विभाग की टीम हो तो तुरंत आगाह करते है। वन दरोगा विजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की रात पिकअप के आगे एक बाइक दिखी और कुसम्हा के रास्ते भी एक बाइक से निगहबानी की जा रही थी।दोनो बाइक वाले ने वन विभाग की टीम को देख पिकअप चालक और तस्करों को सूचना दिए थे।लेकिन टीम दोनों रास्ते से छापे मारी की तो पिकअप सहित 18 खैर के बोटे पकड़ में आ गए|कहा कि सड़क किनारे और आम रास्ते के बीच की बस्तियों में वन विभाग की जागरूकता से लोग सक्रिय हुए है ग्रामीणों को भी जंगल बचाने और पर्यावरण की चिंता है।इसी का परिणाम है कि जैसे ही कोई पेड़ काटा गया मुझे सूचना मिली जिसमें सफलता मिली है ।फॉरेस्ट की आगे की कार्यवाही जारी रहेगी ।