Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

डॉ. अमित कौशल ने बच्चे को दिया जीवन दान!

सुल्तानपुर – 1 साल के बच्चे के गले में सांस की नली में चॉकलेट के साथ मिलने वाला खिलौना फंसा हुआ था जिससे बच्चा जिंदगी और मौत की बीच जूझ रहा था यह प्लास्टिक का खिलौना सांस लेने के रास्ते में जाकर रुका हुआ था बच्चा सांस नहीं ले पा रहा था जनपद में कई चिकित्सकों एवं स्वशासी राज्य की मेडिकल कॉलेज में दिखाया मगर कहीं से बच्चे को राहत न मिली तब बच्चे के परिजन एकाएक गल्ला मंडी स्थित डॉक्टर अमित कौशल के क्लीनिक पर पहुंचे वहां पर उन्होंने बच्चे के परिजनों को राहत की सांस लेने का मौका दिया और बीती रात ऑपरेशन करके सांस की नली में फंसे प्लास्टिक को दूरबीन के विधि से निकला बच्चों के परिजनों ने चिकित्सक को साधुवाद देते हुए कहा कि समय रहते हमारे बच्चे के गले में फंसे हुए प्लास्टिक के खिलौने को निकाल दिया डॉक्टर नहीं हमारे लिए भगवान साबित हुए डॉक्टर अमित कौशल!