1 min read

तथाकथित ठेकेदार द्वारा दूसरे प्रदेश मजदूरी कराने ले जा रहे चार नाबालिक को प्रशासन ने किया रेस्क्यू

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

तथाकथित ठेकेदार द्वारा दूसरे प्रदेश मजदूरी कराने ले जा रहे चार नाबालिक को प्रशासन ने किया रेस्क्यू

• पूछताछ के दौरान नाबालिक बच्चों को मजदूरी के नाम पर बाहर भेजे जाने की खुली पोल

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कस्बे के शव विच्छेदन गृह के सामने सैकड़ो की तादाद में तथाकथित ठेकेदार द्वारा दूसरे प्रदेश मजदूरी कराने ले जा रहे चार नाबालिक बच्चों को प्रशासन ने रेस्क्यू किया है।
सोमवार को सैकड़ो की तादाद में आदिवासी मजदूर किसान लोग तीन बस के पास एकत्रित थे, और कुछ बस के अंदर बैठे हुए थे ,इसी दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कस्बे में भ्रमण कर रहे थे, कि जब उनकी निगाह इन नाबालिक बच्चों पर पड़ी तो उक्त स्थान पर रुककर सभी एकत्रित हुए लोगों से पूछताछ किया ,तो चारों नाबालिक बच्चो को कुछ संदिग्ध लोगो द्वारा हैदराबाद मजदूरी कराने के मकसद से ले जाया जा रहा था।प्रभारी निरीक्षक ने उन सभी बच्चो को साथ ले रोक लिया ।जिसके बाद निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं थाना मानव तस्करी रोधी को दी गई ।इसके बाद सभी बच्चों को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले गये ।तत्पश्चात जिला बाल संरक्षण इकाई व थाना मानव तस्करी रोधी टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए ,सभी नाबालिक बच्चो को बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया।इस दौरान ओआर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि यदि इस तरह की घटना संज्ञान में तो इसकी सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर दे। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।
इस मौके पर थाना दुद्धी से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई से सरंक्षण अधिकारी रोमी पाठक सहित अन्य मौजूद रहे ।