1 min read

ट्रेन में भूसे की तरह भरकर लौटे परीक्षार्थी, रविवार के दिन ट्रेन हुई ठसा ठस

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

ट्रेन में भूसे की तरह भरकर लौटे परीक्षार्थी, रविवार के दिन ट्रेन हुई ठसा ठस!

सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन यात्री के रूप में दिखा बेरोजगारों का रेला!

सुल्तानपुर – राजधानी लखनऊ में हजारों अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस की परीक्षा। लखनऊ आने जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में अभ्यर्थियों ने कब्जा कर लिया था ।।देर शाम ट्रेन के अधिकांस बोगी यहां तक की शौचालय में भी बेरोजगारी अभ्यर्थी किसी तरह सफर करके अपने गंतव्य की ओर लौट रहे।रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर में जब सटल ट्रेन रुकी तो ट्रेन काफी हद तक यात्रियों से खाली हो गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर पर हजारों की भीड़ मौजूद रही।। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर इस दरमियान गुप्प अंधेरा भी छाया रहा।। जिसको लेकर यात्रियों में को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों की भीड़ से गेट का मुहाना संकरा हो गया।। जिससे तमाम महिला यात्री भी भीड़ के दबाव में काफी देर तक फंसी रही।