क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
नेता प्रतिपक्ष ने दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र का किया भ्रमण
• कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना और समाधान का दिया भरोसा
दुद्धी/ सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद शिक्षक लाल बिहारी यादव ने बृहस्पतिवार को जनपद दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र का शीतकालीन भ्रमण कर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के समस्याओं से बिंदुवार अवगत हुए।इस दौरान विद्यालय प्रबंधक के द्वारा अंगवत्र भेट कर उनका स्वागत किया गया ।उन्होंने विद्यालयों में होने वाले विभिन्न समस्याओं को जाना और समाधान का भरोसा दिलाया ।प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मैंने हर विद्यालय वार जाकर के विद्यालय के शिक्षकों की क्या समस्या है उनको जाना । कहां की विद्यालय में कमरे की जहां कमी है वहां कमरा देने का काम कर रहा हूं, जहां लाइट की जरूरत है वहां लाइट देने का काम कर रहा हूं, जहां पर बच्चे अधिक हैं और रूम नहीं है तो उसकी व्यवस्था कराने काम डीएमएफ से अपने निधि से पैसा देकर उसको संतृप्त कराने का प्रयास कर रहा हूं ताकि शिक्षा सही सुचार रूप से हो सके ।कहा कि बच्चे और बच्चियों को कहीं पढ़ने में सुविधा ना हो उसके लिए प्रिंसिपल तथा शिक्षकों के समस्याओं को दूर किया जाएगा हैं ।आगे कहां की पुरानी पेंशन बहाली की मांग है उसके बारे में भी लड़ाई हमारी चल रही है अगर सरकार हमारे 2027 में बनी तो पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा।और जो
वित्तविहीन विद्यालय हैं उनमें शिक्षकों की
मुख्य समस्या जो है मानदेय की है जिसको सरकार नहीं दे रही है जिस पर हम प्रयास कर रहे हैं और सदन में भी लगातार संघर्ष कर रहे हैं ,ताकि वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को सरकारी मानदेय सही रूप से हो सके और जो कर्मचारी हैं उनको सारी सुविधाएं मिल सके। उन्होंने शाम को डीसीएफ कालोनी पार्टी के गोंडवाना भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के संगठन को मजबूत करें और क्षेत्र की जनता की समस्याओं के बारे में जानकारी करके बताएं जिससे कि आम जनता की समस्याएं दूर हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो विकास की समस्याएं हैं उसको करीब से देखें उसके बारे में बताएं क्षेत्र की समस्याएं को भी ठोस प्रयास कर दूर किया जाएगा। कहा कि अपने कोटे व अन्य मद से क्षेत्र का विकास के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दुद्धी विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है इस क्षेत्र में विकास के बहुत सारी संभावनाएं हैं ,अगर उनकी सरकार बनी तो हर हाथों को काम के साथ रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार में आम आदमी काफी परेशान हाल है उनके हाथों को काम नहीं मिल रहा है और लोग महंगाई की मार से भी परेशान हाल हैं। क्षेत्र भ्रमण में देखने को मिला कि यहां लोगों के समक्ष आर्थिक तंगी और परेशानियां ज्यादा हैं। पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक विजय सिंह गोंड ने नेता प्रतिपक्ष को क्षेत्र की तमाम समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनिहोर यादव अनवर खां कल्लन खा अवधनारायण यादव जगदीश यादव केदारनाथ यादव गौस मोहम्मद खां कौशल्या देवी आशा रावत सहित काफी संख्या में दुद्धी विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं। मासिक बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने किया।