क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राम नगीना फार्मेसी कॉलेज दुद्धी के प्रांगण में आयोजित किया 9 लोगों ने रक्तदान किया।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आज दिन बुद्धवार को राम नगीना ग्रुप ऑफ कॉलेज व उम्मीद फॉन्डेशन के सहयोग से डायरेक्टर आनन्द प्रकाश सिंह यादव की अध्यक्षता में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राम नगीना फार्मेसी कॉलेज दुद्धी के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमे डॉक्टर कुमार वरुणानिधी ने रक्तदाताओं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिसमे कुल 17 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 9 लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान के बाद जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता तथा प्रधानाचार्य हिमांशु शर्मा ने निफा द्वारा भेजा गया सार्टिफिकेट व दुद्धी ब्लड सेंटर द्वारा टी शर्ट रक्तदाताओ को दे कर सम्मानित किया मिर्जापुर मंडल से आई ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन की टीम ने अमित पटेल, राकेश तिवारी का रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग रहा मौके पर उम्मीद फाउन्डेशन के अध्यक्ष अफसार रजा, मनीष यादव, सतेंद्र प्रताप सिंह, मौजूद रहे रक्तदान करने वालो में सूरज फ़ैज़ अहमद,अश्वनी यादव, रोहित विश्वकर्म, आदित्य कुमार सुभाष कुमार हसन राजा, सूर्य प्रकाश भारती,मंजेश पासवान आदि लोग मौजूद रहें।