क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दो दिवसीय अधिवक्ता राष्ट्रीय अधिवेशन 22 दिसंबर को उड़ीसा-कटक में होगा आयोजन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आल इंडिया लायर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस आगामी 21 व 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय अधिवेशन कटक-उड़िसा में होगा । उक्त आसय की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए (आइलाज) (AILAJ) का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उ०प्र० सहसंयोजन प्रभुसिंह एवोकेट ने बताया कि उड़ीसा के कटक में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन में अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु योजनाएं चलाने, व अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, तथा हाईकोर्ट व सुप्रिम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाकर बार एसोसिएशन व बार कौंसिल के हड़ताल / शोक सभा आदि को कोर्ट ऑफ कांटेंप लागू कर आपराधिक बनाये जाने तथा पूरे देश स्तर पर भारत के संविधान व लोकतंत्र के समक्ष प्रस्तुत चुनौतिया व न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर बढ़ते राजनितिक हस्तक्षेप आदि प्रमुख विषयवस्तु होंगे। इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के विभिन जिलो के चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे । दुद्धी व सोनभद्र से करीब आधा दर्जन डेलीगेट भाग लेंगे । राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के नामी चर्चित न्याय विद, अधिवक्ता व न्यायधीशों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।