क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

धोरपा में मुकेश बाबा का प्रोग्राम लगने से,कई बीमारियों से जूझ रहे लोगो के लिए लगा रहा हुजूम।

मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे पर सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतिजाम नही रहा।

दुद्धी/सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा ग्राम में चर्चित महाराज मुकेश बाबा का हर शनिवार को कैम्प लगाकर लोगों को बाबा के द्वारा दी हुई आशीर्वाद से हो रहा हैं कल्याण,लगभग सभी प्रकार के बीमारियों का महाराज के आशीर्वाद से लोगों का कल्याण हो रहा हैं।

महाराज मुकेश बाबा के श्रद्धा से चाहने वालों का दिन भर हजारों हजार की संख्या में तांता लगा रहा, जिन महिलाओं को संतान नही हैं उन सैकड़ो महिलाओं को गोद भराई का रस्म किया गया आस्था पर विश्वास कर महिलाओं सहित श्रद्धालुओं ने महाराज मुकेश बाबा से आशीर्वाद लिया।मौके पर संत सन्याशी श्रवण स्नेही,राम चन्द्र गुरुजी,राम खेलावन यादव के सौजन्य से प्रोग्राम सम्पन्न कराया गया,हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

सन 2025 के अंतिम समय में महाराज मुकेश बाबा लेंगे समाधी।

वार्ता के दौरान बोले महाराज मुकेश बाबा की मैं अपने से कुछ नही करता माँ सीतला की बरदान हैं मेरे ऊपर।

महाराज ने यह भी कहा कि अब मेरा अंतिम समय चल रहा हैं माँ सीतला का जैसे ही आदेश मिल जाएगा मैं समाधी ले लूंगा क्योंकि अब मेरा अंतिम समय चल रहा हैं,माँ का जितना आदेश मिला था उतना लोगों का मैं काम लगभग पूरा होने को हैं, अबतक सभी कामों में सफलता मिला हैं।किसी भी काम करने से पहले मैं सीतला माँ से दरख्वास्त प्राथर्ना करता हूं ओ प्राथर्ना का स्वीकार करती हैं सभी लोगों का काम सफल होता हैं।

धोरपा गांव के स्थानीय लोगों ने हमसे प्राथर्ना किया कि महाराज हमारे क्षेत्र के लोग बहुत परेशान हैं आप हमारे यहां अपना दरबार लगाइए मैने उन सभी लोगों का प्राथर्ना स्वीकार किया प्रत्येक शनिवार को मेरा दरबार लगता हैं।

महाराज मुकेश बाबा के दरबार में उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़ राज्य,झारखण्ड जैसे राज्यों से महाराज मुकेश बाबा के दरबार में लोग श्रद्धा व आस्था के साथ उपस्थि होकर अपना अर्जी लगाते हैं सभी की मनोकामना पूरा होता हैं।