क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नवनिर्मित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं भण्डारा कार्यक्रम 2 दिसम्बर को।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)श्री निलकण्ठ महादेव मंदिर ग्राम मल्देवा, बैरियाखाड़ी के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं भण्डारा कार्यक्रम का आयोजन 02 दिसंबर को किया जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजक एवं मुख्य व्यवस्थापक ग्राम प्रधान सीता जायसवाल प्रतिनिधि मल्देवा निरंजन जायसवाल एवं मुख्य संयोजक एवं व्यवस्थापक डॉक्टर हर्षवर्धन ने संयुक्त रूप से बताया कि बैरियाखाड़ी में नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं भण्डारा का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है ।जिसमें 01 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा निकाला जाएगा तत्पश्चात
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रथम दिवस प्रारम्भ हो जाएगा ।उसके बाद द्वितीय दिन 02 दिसंबर को नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं 03 दिसंबर दिन मंगलवार को हवन पूजन एवं पूर्णाहुति किया जाएगा तत्पश्चात 12 बजे दोपहर से महाप्रसाद / भण्डार का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सभी भक्तजनों को सपरिवार नवनिर्मित नीलकंठ शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं भण्डारा के लिए आमंत्रित किया गया है।उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भक्तजन प्राण प्रतिष्ठा एवं भण्डारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर देवादिदेव महादेव की कृपा प्राप्त कर पुण्य के भागीदार बनें।