1 min read

खपरैल मकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

खपरैल मकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)क्षेत्र के विंढमगंज थाना के अंतर्गत सलैयाडिह गांव के कुशवाहा बस्ती में गुरुवार दोपहर एक खपरैल मकान में अचानक आग लग गई, जिससे रामचंद्र कुशवाहा पुत्र हलकान कुशवाहा का घर जलकर राख हो गया।इस घटना से लाखों का नुकसान हो गया।
मिली जानकारी अनुसार गांव के कुशवाहा बस्ती में गुरुवार दोपहर एक खपरैल मकान में अचानक आग लग गया ।आग की लपटें और धुआं उठता देख ग्रामीणों ने तत्काल आसपास के घरों के सबमर्सिबल और मोटर पंप चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा 60 हजार नगद और लाखों का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना के बाबत मकान मालिक रामचंद्र कुशवाहा ने बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह भी परिवार के सभी सदस्य खेतों में काम करने चले गए थे, जबकि वह स्वयं बाजार में सब्जी बेचने के लिए दुकान पर चले गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की।अचानक लगी आग का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आग की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता व मदद किया जाएं।