क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

*सड़क निर्माण के लिए ग्राम प्रधान ने किया भूमि पूजन ग्राम पंचायत मल्देवा*

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय नगर के ग्राम मल्देवा में जिला पंचायत निधि द्वारा वन निगम ऑफिस से सुरेश गोंड के घर तक के सड़क निर्माण कार्य का ग्राम प्रधान श्रीमती सीता जायसवाल द्वारा भूमि पूजन कर किया उद्घाटन उक्त कार्य जनहित के दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक था जिसे जिला पंचायत द्वारा संज्ञान में ले कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता चेरों सहित मा0 योगी मोदी सरकार का आभार धन्यवाद प्रकट किया कहा की सरकार द्वारा अंतिम छोर तक विकास के वादे को पूरा किया जा रहा है । भूमि पूजन में बघाडू के जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम , भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दुद्धी नंदलाल राम , रामबाबू सिंह ,माइकल धुसिया, दयाराम सिंह, बाबू मसीह ,प्यारे राम, रमीज आलम, शाहरुख ,मनबसिया देवी सुशीला देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।