क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सड़क दुर्घटना में घायल झारोकला गांव निवासी व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारो चौराहा के पास बीते दिनों तेज रफ्तार बाइक के धक्के से घायल साइकिल सवार एक व्यक्ति की पैसे के अभाव में इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जियुत कुमार ने बताया कि 68 वर्षीय हरिलाल पुत्र धनपत निवासी झारोकला साइकिल से दुद्धी बाजार से अपने घर जा रहे थे कि झारो चौराहा के पास बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार हरिलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहॉ पर इलाज करके एक दिन में ही घायल को बाहर कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने घायल को प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां से पैसे का अभाव होने के कारण परिजन अपने घर झारोकला गांव ले आए। जहॉ उनकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे शव को पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस लाया गया। जहाँ पोस्टमार्टम किया गया।