क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी नगर के रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग योजना के अंतर्गत आज सोमवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रंजन चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर 100 मिटर जूनियर बालक वर्ग की दौड़ का शुभारंभ कराया।प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 100 मीटर बालक जूनियर वर्ग में पवन कुमार प्रथम, संदीप कुमार द्वितीय, व संदीप कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 400 मिटर जूनियर बालक वर्ग में विशाल कुमार प्रथम जयप्रकाश द्वितीय व अंकित कुमार ने तीसरा स्थान अर्जित किया। वही 100 मिटर जूनियर बालिका वर्ग में पिंकी कुमारी प्रथम पर रही। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में माही प्रथम स्थान पर छाया द्वितीय स्थान पर व निर्मला तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका रमाकांत एवं अंबर गोंड़ के द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि राजन चौधरी व ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे। मंच का संचालन अरुण कुमार वर्मा ने किया। वहीं नजरानी ने महिला निर्णय की भूमिका निभाई इस मौके पर नंदकिशोर नेहा दुबे रचना अर्जुन सोनी आदि लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।