क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
ब्यूरो दिल्ली-एडो0 दिप माला
मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा था हनी ट्रैप का बड़ा खेल
बैंक कर्मी से 3 लाख वसूल चुकी थी रैकेट की संचालिका,5 लाख की और थी डिमांड
मेरठ के सेक्स रैकेट का खुलासा एक बैंक कर्मी की शिकायत के बाद हुआ है
नई दिल्ली-बैंक कर्मी ने पुलिस को बताया था कि वह मसाज के लिए गया था। वहां उसे एक लड़की का साथ मिला। अंतरंग पलों को वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया। पुलिस ने 16 लोगो की गिरफ्तारी की है जिसमे 9 लड़कियां और 7 युवक शामिल हैं
मसाज पार्लर की संचालिका अहाना खान भी अरेस्ट हुई है, अहाना ने ही बैंक कर्मी को हनी ट्रैप मे फंसाया था
*सऊदी अरब में 100 से ज्यादा विदेशियों को फांसी, सूली पर चढ़े सबसे ज्यादा पाकिस्तानी*
सऊदी अरब ने इस साल 100 विदेशी लोगों को फांसी दी है
यह पहली बार है जब सऊदी अरब ने एक वर्ष में इतने अधिक विदेशियों को फांसी दी है
उत्तर प्रदेश- DCM ब्रजेश पाठक आज चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ तीन बजे बैठक करेंगे,
झांसी कांड के बाद अग्निशमन मामले पर होगी बैठक ,
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी होंगे