क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी गैस एजेंसी की यादृच्छिक जाँच
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय इंडियन गैस एजेंसी दुद्धी एवं अन्य गैस एजेंसियों का बुधवार को उपजिलाधिरी निखिल यादव ने औचक निरीक्षण किया ।जहां पर गैसे एजेंसियों द्वारा नियमों और मानकों के पालन में गंभीर कमियां पाई गई ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को उपजिलाधिकारी ने दुद्धी में संचालित गैसे एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने गैस एजेंसी में गैस सिलेंडरों की गुणवत्ता ,गैस की आपूर्ति और वितरण ,गैस की कीमतें और बिलिंग ,गैस एजेंसी के कर्मचारियों की योग्यता और प्रशिक्षण,गैस एजेंसियों के सुरक्षा उपाय आदि को देखा और जाना ।जहां उन्होंने भारत गैस एजेंसी में सिलेंडरों के रख रखाव पर नाराजगी जारी की ।इस दौरान उन्होंने पाया कि गैसे एजेंसियों द्वारा नियमों और मानकों का पालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है ।गैसे सिलेंडरों की होम डिलीवरी व उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी नहीं हो रहा है जिस पर उन्होंने गैसे एजेंसियों को नियमों का पालन करने का आदेश दिया ।तथा नियमों और मानकों के अनदेखी करने पर कार्रवाई करने की बात कहीं।