क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
महीने भर से जले ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश , गांव में पसरा अंधेरा।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)ब्लॉक क्षेत्र के हरपुरा गांव में लगभग महीने भर से जला 25केवी का ट्रांसफार्मर अब तक नहीं बदलने जाने से गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है ।25केवी खराब पड़े ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों के समक्ष विभिन्न प्रकार की परेशानियां महीने भर से बनी हुई है ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का ट्रांसफार्मर जले महीने से ऊपर हो गए ।जले ट्रांसफार्मर को बदलने हेतु कई बार पावर कार्पोरेशन के संबंधित अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर इस मामले से अवगत कराया गया है तथा खराब पड़े ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने जाने की मांग की गई है उसके बावजूद महीने भर से ऊपर होने को चला है लेकिन अभी तक जले ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका है ।कहा कि ट्रांसफार्मर जल जाने से घरेलू व सिंचाई जैसे अन्य काम बाधित हो गए है जिससे काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है ।यहां तक कि मोबाइल बैटरी इन्वर्टर चार्ज के लिए लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है ।गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव में अधेरा पसरा हुआ है। इसके अलावा ऐसे तमाम परेशानियां है जो गांव के ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है।25केवी ट्रांसफार्मर जले महीने भर से ऊपर हो गए है लेकिन अभी तक जले ट्रांसफार्मर को बदलने का काम नहीं किया गया है। ग्रामीण मोहम्मद शबीर अजीज अहमद मोहम्मद रफीक नौशाद आदि ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदले जाने की मांग किया है ,तथा समय रहते नहीं बदला गया तो आंदोलन की चेतावी दी है जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की होगी ।