Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

तहसील सदर में आयोजित हुआ विधिक सेवा दिवस!

जागरूकता रैली को अपर जिला जज ने दिखाई हरी झंडी!

सुल्तानपुर – आज जनपद सुल्तानपुर के विभिन्न स्थान पर विधिक सेवा दिवस मनाया गया।इसी क्रम में आज 9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस मौके पर आज सदर तहसील के मीटिंग हाल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला जज विजय कुमार गुप्ता ने संबोधित किया।उन्होंने कहा कि मुफ्त कानूनी सहायता के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 15100 डायल करके आप विधिक मदद ले सकते हैं। इसके अलावा भी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आप कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि निर्धन जरूरतमंद व्यक्ति कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए ई-मेल करके, पत्र लिखकर, डीएलएसए के आफिस आकर मदद प्राप्त कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट देखकर आप उचित मदद ले सकते हैं।
मध्यस्थ हरिराम सरोज ने कहा कि आज इंसान एक-दो फ़ीट जमीन के लिए वर्षों लंबी लड़ाई लड़ रहा है । जबकि अक्सर विवादों का समाधान समझौते से निकाला जा सकता है। डिफेंस काउंसिल नागेंद्र सिंह ने कहा कि आज जेल में निरुद्ध असहाय बन्दियों की मदद कर उन्हें रिहा कराया जा रहा है । वहीं सहायक के रूप में अंजली सिंह ने महिलाओं के हितों के लिए कानूनी जानकारी दी साथ ही महिलाओं की मदद के लिए तमाम हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया। मध्यस्थ सतीश पांडे ने कहा कि आज “न्याय चला आपके द्वार” को मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है।कानून की जानकारी से ही विकसित एवं सुदृढ़ भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है ।कार्यक्रम का समापन तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार मनोज कुमार शुक्ला ने किया ।
इस मौके पर पैरालीगल वालेंटियर योगेश कुमार यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर परिसर में मौजूद लोगों को कानून के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पहले नायब तहसीलदार ने मुख्य अतिथि अपर जिला जज विजय कुमार गुप्ता को बुके देकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस मौके पर पीएलवी सर्वेश सिंह ,विकास कुमार,पीएलवी सुनील कुमार राठौर,कृष्ण कुमार उपाध्याय, आर के ऑफिस दुबे जी, काउंसिल एडवोकेट नीतू यादव,पेशकार राजेंद्र कनौजिया ,प्रदीप पाठक,पीएलवी पूनम गौतम, समेत दर्जनों मौजूद रहे।वहीं जिला मेडिकल कालेज में असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल निधि सिंह,पैनल लॉयर हरिराम वर्मा ने भी स्वास्थ कर्मियों की मौजूदगी में विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।इसके अतिरिक्त जिला कारागार में विधिक सेवा दिवस मनाया गया।इस मौके पर वहां लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, पैरालीगल वालेंटियर, कारागार ड्यूटी के पुलिस स्टाफ और बंदी मौजूद रहे।

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता/जन जागरूकता सम्बन्धी प्रभात फेरी/रैली का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ।

सुलतानपुर 09 नवम्बर/अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार गुप्ता द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर एवं सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जटा शंकर यादव की उपस्थिति में विधिक साक्षरता/जन जागरूकता सम्बन्धी प्रभात फेरी/रैली का हरी झंडी दिखाकर जिला न्यायालय के मुख्य द्वार (दीवानी) से शुभारम्भ किया गया। उक्त विधिक साक्षरता/जन जागरूकता सम्बन्धी प्रभात फेरी में पी0एम0श्री केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज , राजकीय इण्टर कालेज , महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कालेज सुलतानपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त जन जागरूकता प्रभात फेरी/रैली जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, कार्यालय से होते हुए तिकोनिया पार्क में समाप्त हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक, सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, शिक्षकों, छात्र/छात्राओं व अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया। प्रभात फेरी में विधिक साक्षरता/जन जागरूकता विषयक पम्फलेट छात्र/छात्राओं को बॉटे गये। प्रभात फेरी में विधिक साक्षरता के सम्बन्ध में बच्चों को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सह-जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विधिक साक्षरता सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कालेज के शिक्षक राजेश कुमार, राम प्रकाश व रमेश कुमार एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर के शिक्षक पंकज कुमार वर्मा, स0अ0 व जय प्रकाश यादव स0अ0 तथा केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह, सुमन यादव, स0अ0 शारीरिक शिक्षिका, रचना स0अ0 उर्दू, शैलेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा प्रतिभाग किया गया।