1 min read

बाउण्ड्रीवाल निर्माण को लेकर विपक्षियों ने दिवाल गिराए,जान से मारने की दी धमकी

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बाउण्ड्रीवाल निर्माण को लेकर विपक्षियों ने दिवाल गिराए,जान से मारने की दी धमकी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में बाउण्ड्रीवाल निर्माण को लेकर विवाद हो गया जिसमें विपक्षियों द्वारा दिवाल गिराए तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है । कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में अवगत कराया गया है कि प्रार्थी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बंशीधर नि० ग्राम खजुरी थाना- दुद्धी जिला सोनभद्र का है। घटना 6-11-024 समप9.30 बजे की है। प्रार्थी अपने जमीन में बने पुराने नीव पर बाउण्ड्रीवाल बाउण्ड्र का निर्माण करा रहा था कि मुकेश कुमार व विकास कुमार व सूर्य प्रकाश पुत्रगण रामचंद्र व जितेन्द्र व दिनेश व राजेश पुत्रगण जुगुल किशोर व जयप्रकाश विजय कुमार पुत्रगण लक्ष्मण व निखिल कुमार व निरज कुमार पुत्रगण विजय निवासी कस्बा दुद्धी काली मंदिर एक राय व गुड बनाकर मौके पर आये और माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मजदूरो को भगा दिए तथा ईट मसाला को नष्ट कर दिया और बने दिवाल को भी गिरा दिया। तथा सभी को धमकी दी कि मारकर फेकवा देंगे ।भू-स्वामी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करते हुए जान मॉल सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
वहीं पीड़ित प्रार्थी के द्वारा तहसीलदार को दिए प्रार्थना पत्र में तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने प्रभारी निरीक्षक दुद्धी को निर्देशित किया है कि यदि प्रार्थी अपने पुराने मकान में निर्माण कर रहा है तो कोई अवरोध उत्पन्न न हो सकें ।