क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
खंड विकास अधिकारी कोन ने किया छठ घाट का निरीक्षण।
राजेश तिवारी (संवाददाता)
ओबरा /सोनभद्र- विकास खण्ड के कोन, खेतकटवा, घघिया समेत आधा दर्जन गांवों का छठ घाट का मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी डा. जीतेन्द्र नाथ दुबे ने स्थलीय निरीक्षण करते हुये घाट की साफ- सफाई रास्ता व पानी की गहराई व नदी में बना अस्थाई पुलिया का जायजा लिया । वहीं ग्राम पंचायत खरौंधी के सतबहिनी घाट घघिया में साफ-सफाई व घघिया में गहरी पानी वाले एरिया में वैरेकेटिंग लगाने, व्रती महिलाओं को जाने की रास्ता गढ्ढायुक्त होने पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को तत्काल सही कराने का निर्देश दिये । इसके अलावा छठ घाट पर सभी आवश्यक कार्यों को पूरा कराने का मातहतों को दिशा-निर्देश दिया । इस दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सुनील पाल भी साथ रहे व सभी संबंधित सचिवों व ग्राम प्रधान को हर संभव सहयोग करने का निर्देश दिए।