क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

गोवर्धन पूजा एवं बिरहा दंगल की तैयारी पूर्ण कर ली गई।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर गोवर्धन पूजा समिति की ओर से आयोजित होने वाली गोवर्धन पूजा एवं बिरहा दंगल की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने बताया कि 3 नवंबर को गोवर्धन पूजा का खास आयोजन किया गया हैं । उन्होंने बताया कि रात्रि में बिरहा मुकाबला का भी आयोजन किया गया है।बिरहा मुकाबला राजेश यादव चुनार मिर्जापुर तथा सोना सुहानी प्रयागराज के बीच होगा।उन्होंने नगर और आसपास के ग्रामीणों से बिरहा दंगल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया है।
उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत यादव ऊर्फ लककड़ पहलवान वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि स्नातक एम एल सी आशुतोष सिन्हा वाराणसी होंगे। अन्य विशिष्ट अतिथि रामनिहोर यादव अध्यक्ष सपा, संजय यादव, विजय यादव, श्याम बिहारी यादव,अनिल यादव तथा विजय यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी होंगे। पूजा का कार्यक्रम विगत वर्षो की भांति लगातार बाबा सुरेन्द्र पंथी सम्पन्न कराएंगे। 3 नवम्बर दिन रविवार को गोवर्धन पूजा की शुरुआत कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा सुबह 10 बजे तथा सुबह 11 बजे से पूजा शुरू होगी। इसके बाद दोपहर एक बजे प्रसाद वितरण होगी।इसके बाद अपराह्न 3 बजे यादव महासभा की बैठक होगी।