क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
एसडीएम व आबकारी इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से अवैध शराब बनाने व बेचने वाले अड्डों पर मारा छापा।
20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ भारी मात्रा में लहन किया नस्ट।
विढमगंज बॉर्डर स्थित अंग्रेजी व बियर सहित देसी शराब दुकानों की गहनता से किया चेकिंग।
(दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दीपावली त्यौहार के मद्देनजर एसडीएम दुद्धी व आबकारी विभाग, पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा यूपी व झारखंड बॉर्डर क्षेत्र के क्षेत्रीय गांव मे अवैध शराब बनाने, बेचने वालों के विरुद्ध उनके ठिकानों पर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें कई लीटर कच्ची शराब सहित भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया गया, संयुक्त टीम के द्वारा एकाएक छापेमारी से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया ,वही गांव में कई लोग अपने घरों में ताला बाहर से लगाकर फरार हो गए। एसडीएम दुद्धी निखिल कुमार यादव ने बताया कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुड़ीसेमर गांव में छापेमारी अभियान के दौरान कच्ची शराब से भरा तीन डब्बा बरामद किया एवं भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया गया है। अवैध शराब जिनके घर से बरामद हुआ और जो अवैध शराब बनाने में संलिप्त है। उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके उपरांत जांच टीम विंढमगंज स्थित सलैयाडीह गांव में स्थित अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों पर पहुंच कर दुकान के स्टॉक रजिस्टर से मिलान करते हुए मौजूद शराबों की स्कैनिंग कर जांच की गई तथा शराब दुकान के सेल्समैनों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर स्टॉक से ज्यादा शराब का भंडारण न करें मिलावटी शराब बेचने या थोक में किसी भी जगह शराब की सप्लाई न करे व शराब पर अंकित मूल्य से अधिक किसी भी ग्राहक से नहीं लेने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान आबकारी निरीक्षक रविनंदन कोल, प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज प्रमोद यादव अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहे।