क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

गोवर्धन पूजा समिति की ओर से बिरहा दंगल का भव्य आयोजन किया गया है।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर गोवर्धन पूजा समिति की ओर से बिरहा दंगल का भव्य आयोजन किया गया है। गोवर्धन पूजा समिति के जगतनारयण यादव ने बताया कि 3 नवंबर को गोवर्धन पूजा का खास आयोजन किया गया हैं । उन्होंने बताया कि रात्रि में बिरहा मुकाबला का भी आयोजन किया गया है।बिरहा मुकाबला राजेश यादव चुनार मिर्जापुर तथा सोना सुहानी प्रयागराज के बीच होगा।उन्होंने नगर और आसपास के ग्रामीणों से बिरहा दंगल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया है।
उधर 3 नवंबर को होने वाली गोवर्धन पूजा को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। पूजा समिति से जुड़े लोग गाँव -गाँव जाकर प्रचार -प्रसार में जुटे हुए हैं। 3 नवम्बर दिन रविवार को गोवर्धन पूजा की शुरुआत कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा सुबह 10 बजे तथा सुबह 11 बजे से पूजा शुरू होगी। इसके बाद दोपहर एक बजे प्रसाद वितरण होगी।इसके बाद अपराह्न 3 बजे यादव महासभा की बैठक होगी।