क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
साइकिल से गिरे युवक का ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत,परिजनों में कोहराम।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के बराईडाढ़ गांव निवासी एक युवक साइकिल से गिर कर घायल हो गया । घायलावस्था में इलाज हेतु युवक को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां से चिकित्सको ने सिर में गंभीर चोट को देखते हुए रेफर कर दिया था । ट्रामा सेन्टर में इलाज चल रहा था की शुक्रवार की देर रात्रि इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।
मिली जानकारी अनुसार श्यामू प्रजापति लगभग 30 वर्ष पुत्र स्व० श्रीप्रजापति निवासी बराईडाढ़ बृहस्पतिवार की सुबह साइकिल से जंगल की ओर निकला था ,उनके साथ में उनकी पत्नी और एक छोटा बच्चा भी साथ में था ।
बताया जाता है कि तीनों एक ही साइकिल पर सवार होकर घर से कुछ दूर जंगल
की ओर जा रहे थे ,इसी बीच जंगल के मार्ग पर तेज ढाल एवं उबड़ खाबड़ मार्ग होने के कारण साइकिल अनियंत्रित हो गई जिससे साइकिल पर सवार उनकी पत्नी वहीं पर गिर गई ,लेकिन साइकिल पर आगे सवार बच्चे को सुरक्षित करने हेतु श्यामू प्रजापति साइकिल को नियंत्रित करने में लगे रहे ,इसी दरमियान मार्ग के पुलिया से उनकी साइकल टकरा गई ।टक्कर से साइकिल पर सवार बच्चा कुछ दूर जा गिरा ।इस दौरान श्यामू प्रजापति को पुलिया के डिवाइड से टकराने से सिर पर गंभीर चोटे आ गई थी ,जिनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में चल रहा था ,की शुक्रवार की रात्रि उनकी मृत्यु हो गई ।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ।शनिवार की दोपहर में मृतदेह पोस्टमार्ट हेतु दुद्धी मर्चरी हाउस पहुंचा ।मृतक युवक के तीन नाबालिक बच्चे है जिनमे दो लड़का और एक लड़की शामिल है । मिट्टी के बर्तन बनाकर किसी तरीके से अपना जीवन यापन करते थे ।
इस दुख की घड़ी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल गरीब परिवार के सहयोग में लगे रहे ।