क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
• दलित सवालों पर 8 दिसंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी के लिए कल गांधी भवन में बैठक
लखनऊ, दलित सवालों पर दिल्ली में 8 दिसंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर कल 20 अक्टूबर को ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के द्वारा गांधी भवन लाइब्रेरी हॉल में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। इसके बारें में एआईपीएफ के प्रदेश अध्यक्ष और बैठक के आयोजक डॉक्टर बी. आर. गौतम ने बताया कि दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता यूजीसी के चेयरमैन रहे सुखदेव थोराट होंगे। कल की तैयारी बैठक में विभिन्न जिलों से प्रतिनिधियों ने आने की सहमति प्रदान की है। बैठक में एआईपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. आर. दारापुरी, पूर्व आईजी बंसीलाल, पूर्व अपर श्रमायुक्त आर. बी. लाल, पूर्व डीसीपी बी. आर. सरोज, दलित चिंतक आर. डी. आनंद, कानपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर बृजेंद्र कटियार, एआईपीएफ के प्रदेश महासचिव डाक्टर बृज बिहारी मौजूद रहेंगे।